www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अगर यूपी में तीसरा इंजन जोड़ दिया जाय तो विकास की रफ्तार क्या होगी…??

-अजीत सिंह की कलम से-

Ad 1

Positive India:Ajit Singh:
पिछले नौ साल से देश मे और पिछले छ साल से यू.पी. को देख कर विश्वास हो गया है कि अब समय आ गया है कि देश के प्रधान से लेकर ग्राम के प्रधान तक….प्रदेश की पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक….नगर निगम से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायत तक….केवल और केवल भगवा अर्थात कमल को चुन कर उस पर अपना मत देना ही सनातनियों का अब उद्देश्य होना चाहिये….!

Gatiman Ad Inside News Ad

यह मै इसलिये कह रहा हूं कि आपने न केवल डबल इंजन की सरकार के कामो को देख कर अनुभव किया है कि वो न केवल जन सुरक्षा,विकास,प्रगति से लेकर चहुंओर विकास के मुद्दे को अपना प्राथमिक लक्ष्य बना कर अपने वादो को पूरा किया है….वरन् अपराधी,माफिया,भ्रष्टाचारियों को उनकी असल औकात बता कर उन्हे नेस्तनाबूद करने मे कोई कसर नही छोड़ा है….यह सब डबल इंजन की सरकार ने डंके की चोट पर किया है…!!

Naryana Health Ad

जरा सोचिये कि अगर इसमे तीसरा इंजन जोड़ दिया जाय तो विकास की रफ्तार क्या होगी…??

मैं यूपी के नगर निकाय के चुनाव की बात कर रहा हूं कि…………………..यू.पी. मे हो रहे नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत के मुखिया से लेकर उसके पार्षदो और सदस्यों मे बीजेपी के कैंडीडेट को चुनकर अगर आप सदन मे भेजतें है तो त्रिस्तरीय विकास की कल्पना करिये कि दिल्ली से चली नगरीय विकास की महत्वपूर्ण योजना…लखनऊ होते हुये बिना किसी रोक टोक के आपके घर,मुहल्ले तक पहुंच जायेगी….विकसित होते देश के साथ कैसे आपका मुहल्ला और वार्ड विकास की डगर पर बिना किसी अवरोध के कंधे से कंधा मिला कर दौड़ने लगेगा..!

वैसे तो हमेशा की तरह बहकाने वाले तमाम लोग अपने कुतर्कों के साथ आपको जरूर मिल कर भ्रमित करने का आदतन तुच्छ प्रयास करेंगे….लेकिन समय भी साक्षी बन कर देखेगा कि आप जातिवाद को,क्षेत्रवाद को समर्थन दे रहे हैं या फिर ट्रिपल इंजन की सरकार बना कर जिस तरह अभी तक आपने अपने राष्ट्र को…जिस तरह अपने प्रदेश को केसरिया रंग मे रंग कर विकास की डगर पर दौड़ा दिया है……..उसी तरह आप नगर निकाय चुनावो मे अपने नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत के बीजेपी अध्यक्षों के साथ बीजेपी पार्षदों,सदस्यों को चुन कर पूरे प्रदेश को भगवा रंग मे रंग कर..2024 के आम चुनाव से पहले इस चुनाव को सेमीफाइनल बताने वाले सनातन राष्ट्रवादी विरोधियों के साथ भ्रष्टाचारियों,माफियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे….या फिर संघर्ष की इस बेला मे पलायन करके अपने सनातनी रक्त को मुंह छिपाने पर विवश करेंगे….अब यह आपके ऊपर है….याद रखियेगा कि यू.पी. नगर निकाय चुनावो मे आप सबका दिया एक एक वोट योगी ही नही मोदी तक को न केवल मजबूत बनायेगा वरन् उनके मनोबल को बढ़ायेगा…!

बहरहाल….जान लीजिये कि छछूंदरो की तरह भले ही उछल कूद करके विरोधी अपने आपको कुछ समय के लिये बहला लें……..लेकिन नगर निकाय के चुनावों मे उठते भगवा तूफान को विरोधी अभी समझ नही पा रहें….किंतु विश्वास करिये कि मतदान के दिन जब भगवा सुनामी किनारा तोड़ कर जब बैलट बाक्स मे केसरिया रंग से भर जायेगी तो एक बार पुन: दोगले 13 मई को परिणाम आने पर बौरा कर इल्जाम अपनी कमियो पर,कुटिलता पर,कपटपने पर नही…बल्कि E.V.M.पर,चुनाव आयोग पर,मतदान बाक्स पर लगा कर झूठा नैरेटिव फैला कर घाघरा ऊठा कर मुजरा करते सड़को पर दिखेंगे…हमेशा कि तरह अब आपको केवल इतना करना है कि पहले मतदान फिर जलपान के सिद्वांत का पालन करते हुये अपने अपने क्षेत्र मे हो रहे नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव मे केवल और केवल कमल के निशान का बटन दबा कर या फिर कमल के निशान पर मोहर लगा कर देश और धर्म के साथ विकास विरोधियों को बता दें कि हम न जाति मे बंटने वाले हैं,न क्षेत्र वाद मे विभाजित होंगे….वरन् हम वही सनातन रक्तवंशीय हैं….जिन्होने 2014 से लगातार विरोधियों को धूल चटाई है और आगे भी यही करेंगे…यही हमारा संकल्प है और यही हमारी नीति है और रहेगी…..!

कौन चुनाव लड़ रहा है…हमे प्रत्याशी नही वरन् चुनाव चिन्ह कमल का फूल देख कर निर्णय लेते हुये गुनगनाना चाहिये कि जो राम को लाये हैं…हम उनको लायेंगे…बार बार लायेंगे…हर बार लायेंगे…..हर चुनाव मे लायेंगे….यही हर चुनाव मे हमारी सोच होनी चाहिये…चाहे चुनाव छोटा हो या बड़ा…!

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh

साभार:अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार है)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.