www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छत्तीसगढ़ में पहली बार स्टार्टअप उद्यमियों को YA Startup Awards द्वारा सम्मानित किया जाएगा

Ad 1

Positive India:Raipur: यंग आर्मस फाउंडेशन आज 25 फरवरी को रायपुर में एक निजी होटल में स्टार्टअप अवार्ड(Startup Award) डिस्ट्रीब्यूशन करने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ तथा इसके आस पास के राज्यो के उभरते हुए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए यंग आर्मस फाउंडेशन 8 अलग अलग केटेगरी में आज यानि 25 फरवरी 2023 को अवार्ड प्रदान करने जा रहा है । इन 8 कैटेगरी में नंबर 1 है स्टार्टअप ऑफ द ईयर अवार्ड, नंबर 2 है स्टार्टअप ऑफ द ईयर -फीमेल, नंबर 3 है मोस्ट प्रॉमिसिंग स्टार्टअप ,नंबर 4 है सेक्टोरियल स्टार्टअप अवार्ड , नंबर 5 है स्टार्टअप ऑफ द ईयर – सोशल कॉज, नंबर 6 है स्टार्टअप ऑफ द ईयर- ट्रेडिंग ऑर्गेनाइजेशन, नंबर 7 है स्टार्टअप ऑफ द ईयर -ओनली फॉर या मेंबर्स, और नंबर आठ पर है स्टार्टअप मेंटर ऑफ द ईयर। यह अवार्ड तीन ऐज कैटेगरी में बांटे गए हैं जो 0 से 5 साल, 5 साल से 10 साल तथा 10 साल ।
आज के स्टार्टअप अवॉर्ड फंक्शन में स्टार्टअप ऑफ द ईयर अवार्ड विजेता को 51000/- का नगद प्राइस भी प्रदान किया जाएगा।
बता दे, नॉमिनेशन के पश्चात प्रतिभागियों की अलग-अलग कैटेगरी में प्रोफेशनल कंसल्टेंट द्वारा स्क्रुटनी की की गई है। स्क्रूटनी के बाद इनका डिटेल एनालिसिस एंड स्टडी हमारे नॉलेज पार्टनर ए एन एम स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट एवं कंसलटेंट द्वारा किया गया। तत्पश्चात चुने हुए प्रतिभागियों का प्रेजेंटेशन करवाया गया, हर कैटिगरी में से 3 फाइनलिसट को सेलेक्ट किया गया है । उसके बाद फाइनल लिस्ट तैयार की गई। इस फाइनल लिस्ट से 7 जजो की पैनल द्वारा विजेताओं को चयनित किया गया। इन विजेताओं को आज शाम 7:00 बजे गरिमामई प्रोग्राम में अवार्ड डिस्ट्रीब्यूटर किया जाएगा।
अभी हाल ही में 24 सितंबर 2022 को रायपुर में स्टार्टअप के लिए प्रोफिकारन स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था , जिसमें 70 से अधिक स्टार्टअप्स कंपनियों ने पार्टिसिपेट किया था ।
प्रोग्राम कन्वीनर यंग मनीष जैन ने बताया कि इस स्टार्टअप अवार्ड को स्पॉन्सर किया है अभिनव बिल्डर ने। को स्पॉन्सर है ट्रू डायग्नोस्टिक। या- स्टार्टअप अवार्ड जिंदल स्टील एंड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पावर्ड बाय है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.