www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मोदी सरकार किसी दशा में बहिरागत मुसलमानों को नागरिकता क्यों नहीं देगी?

-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

Ad 1

Positive India: Rajkamal Goswami:
भारत सरकार किसी दशा में बहिरागत मुसलमानों को नागरिकता नहीं देगी और उन्हें देश से भी नहीं निकालेगी । जो मुसलमान आज भारत के नागरिक हैं उनकी नागरिकता भी नहीं छीनेगी । ये तीनों बातें अपनी जगह अटल हैं ।

Gatiman Ad Inside News Ad

मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते और नागरिकता अपने साथ वोटिंग राइट भी लाती है । तो आप पाकिस्तान से घुसपैठ करके आयें ग़ैरक़ानूनी ढंग से रहें , रिश्वतें देकर वोटर कार्ड बनवा लें और सत्तारूढ़ दल के ख़िलाफ थोक में वोट करें , ये तो नहीं हो पायेगा । ममता जी वामपंथी और काँग्रेस तो पूरी ताक़त लगायेंगे ही । नागरिकता मिले न मिले इनका वोट बैंक तो पक्का होगा ।

Naryana Health Ad

आंदोलन कितना भी बड़ा हो अगर उसके पीछे नैतिक बल न हो तो आंदोलनकारी ख़ुद ही अंदर से हताश हो जाते हैं , उनके प्रायोजक जब तक चलवाते हैं तब तक ही आंदोलन चल पाता है फिर टाँय टाँय फिस हो जाता है ।

आख़िर धर्म के नाम पर ख़ून ख़राबा कर के बने हुये पाकिस्तान के मुसलमानों को भारत क्यों नागरिकता दे ? इसलिये कि हम धर्मनिरपेक्ष हैं ? धर्मनिरपेक्ष तो हम अपनी मर्जी से अपने देश के नागरिकों के लिये हैं । कोई अंतर्राष्ट्रीय कानून तो है नहीं कि पाकिस्तान इस्लामी राष्ट्र रहेगा और भारत धर्मनिरपेक्ष ।

जिन्हें लगता है कि सरकार दबाव में आ जायेगी और कानून वापस ले लेगी वो भारी गलतफहमी में है । जितने लोग सीएए के विरोध में हैं उससे कई गुना सीएए के पक्ष में हैं जो अभी मौन हैं । यदि सरकार ने ज़रा सा भी ढीलापन दिखाया तो भाजपा का भविष्य यहीं पर ख़त्म हो जायेगा ।

तो बहरहाल किसी भारतीय मुसलमान की नागरिकता तो नहीं छीनी जायेगी लेकिन जो घुसपैठिया ग़ैरक़ानूनी ढंग से घुस आये हैं उनके वोटिंग कार्ड अगर बन गये हैं तो ज़रूर कैंसिल होंगे । और यह हो के रहेगा सिर्फ पाकिस्तान की वजह से और उसके बानियों की वजह से । आख़िर वह अपनी चिल्लर क्यों नहीं सम्हाल कर रख पाये ?

हम तो पूरी तरह विभाजन के ख़िलाफ़ थे और हैं । लेकिन जिन्होंने विभाजन करवाया है वह अपने घर का माहौल ठीक करें । हिंदू या मुसलमान कोई भी वहाँ से भाग कर क्यों आये ?

कुदरत ने तो बख़्शी थी हमें एक ही धरती ।
तुमने कहीं भारत कहीं ईरान बनाया ॥

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.