www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ब्रेकिंग: ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5718 करोड़ की संपत्ति जप्त की

-राकेश चौबे की कलम से-

Ad 1

Positive India:Rakesh Choubey:
#पनामा पेपर में नाम आने पर FEMA में कारवाई करते हुये अनिल सलगांवकर की ₹5,718 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की है, ये संपत्ति 33 कंपनियों के नाम 441 संपत्ति के रूप में गोवा, मुंबई और कर्नाटक में थी जिसका मालिकाना हक अनिल सलगांवकर के पास था, हालांकि उनकी मौत जनवरी 2016 में सिंगापुर मे हो गयी थी

Gatiman Ad Inside News Ad

अनिल सलगांवकर खनन और शिपिंग के बड़े व्यापारी थे और गोवा की सवोंरडेम विधानसभा से विधायक भी रह चुके थे, अनिल सलगांवकर के पास गोवा और कर्नाटक में Iron Ore की खान थीं जिन्हें SPV(Special Purpose Vehicle) के जरिये BVI और Singapore में भारतीय ग्रुप की कंपनियों को बेच दी गयी या एक्सपोर्ट कर दी गयी, ये सब अनिल सलगांवकर ने बिना भारत सरकार को जानकारी दिये बिना किया, अनिल सलगांवकर की ये कंपनियां भारत में Iron Ore निकालते और चीन में बेचते थे जिसकी वजह से मुनाफ़ा भारत की बजाय दुसरे देश को होने लगा,

Naryana Health Ad

ED ने अनिल सलगांवकर के खिलाफ पनामा पेपर और पंडोरा लीक में नाम आने के बाद FEMA के तहत कारवाई की थी, जांच मे पता चला कि अनिल सलगांवकर की BVI में पांच कंपनियों के जरिये USD 690,650,641 जो भारतीय रुपयों मे ₹5,718/ करोड़ है, फ़ायदा कमाया था, लेकिन इसके बारे में भारत सरकार को नहीं बताया गया,

इसी के बाद एजेंसी ने अनिल सलगांवकर के खिलाफ FEMA में कारवाई करते हुये USD 69,06,50,641 जो INR ₹5,718/ करोड़ है, ज़ब्त कर लिये है. अनिल सलगांवकर की जनवरी 2016 में मौत हो जाने के बाद 33 कंपनियों की शेयरहोल्डिंग को में ट्रांसफ़र कर दिया गया था जिसे अब ED ने कारवाई करते हुये पूरी शेयरहोल्डिंग को जब्त कर लिया है. इसमें 33 कपनियों के पास मुंबई, गोवा और कर्नाटक में 441 संपत्तियाँ थी ।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.