www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ब्रहमसूत्र का पहला सूत्र क्या है ?

-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

Ad 1

Positive India:Rajkamal Goswami:
अथातो ब्रह्म जिज्ञासा
ब्रहमसूत्र(Brahmasutra) का यह पहला सूत्र है ! अब ब्रह्म की जिज्ञासा शुरू होती है ! जिज्ञासा ज्ञान की पहली सीढ़ी है ! जिज्ञासा ही ज्ञान तक ले जाती है । प्रबल जिज्ञासा हो तो जिज्ञासा ही पर्याप्त है । न्यूटन को किसी गुरु ने गुरुत्वाकर्षण का ज्ञान नहीं दिया ! सेब के गिरने से उत्पन्न जिज्ञासा ने उनके मनोमस्तिष्क को मथ डाला । निरंतर चिंतन मनन और गुणा भाग से उन्होंने गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत खोज डाला । आइंस्टाइन का सापेक्षिकता का सिद्धांत भी ब्रह्माण्ड के रहस्यों के प्रति उनकी सहज जिज्ञासा का ही परिणाम था !

Gatiman Ad Inside News Ad

जब यह जिज्ञासा सृष्टि के रहस्यों के प्रति होती है तो विज्ञान की पर्तें उघड़ने लगती हैं और जब यही जिज्ञासा अंतर्यात्रा पर निकलती है तो चेतना के रहस्य उद्घाटित होते हैं ।

Naryana Health Ad

बादरायण का ब्रह्मसूत्र सनातन धर्म की आधारशिला है । और यह आधारशिला किसी अंधविश्वास और मान्यता पर नहीं रखी है । यह ब्रह्म को खोज कर जानने की बात करती है । ब्रह्मसूत्र, भगवद्गीता और उपनिषद तीनों मिलकर प्रस्थानत्रयी कहलाते हैं ।
ब्रह्मसूत्र के छोटे छोटे सूत्र विराट रहस्यों को समेटे हुए हैं । इनका भाष्य लिख कर लोग शंकराचार्य हो गये रामानुजाचार्य हो गये । वेदांत में मुक़ाम हासिल करने के लिए ब्रह्मसूत्र पर भाष्य लिखना अनिवार्य है !

जिज्ञासा शांत होने पर या तो आप मोक्ष को उपलब्ध हो जाते हैं या फिर मृतकवत् हो जाते है यानी धरती पर बोझ । या फिर अपनी अक़्ल कहीं किसी के पास गिरवी रख कर किसी के गुलाम हो जाते है ।

जन्माद्यस्य यतः यह दूसरा सूत्र है । यानी ब्रह्म वह है जिससे संसार का जन्म होता है , जिसमें इसकी स्थिति होती और जिसमें इसका लय होता है ।

नमस्ते सते ते जगत्कारणाय
नमस्ते चिते सर्वलोकाश्रयाय
नमोऽद्वैत तत्वाय मुक्तिप्रदाय
नमो ब्रह्मणे व्यापिने शाश्वताय

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार है)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.