www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

समाजवादी नेता शरद यादव का 75 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Ad 1

Positive India:
समाजवादी नेता शरद यादव(Sharad Yadav) का निधन 75 वर्ष की उम्र में हो गया है। उनका जन्म 1 जुलाई 1947 को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में हुआ था। उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर मध्यप्रदेश के जबलपुर से चालू किया। वहां से होते हुए उत्तर प्रदेश में पहुंचे तथा बिहार में अपने राजनीतिक कैरियर का परचम लहराया। 7 बार लोकसभा चुनाव उन्होंने जीता। उनकी गिनती समाजवादी पार्टी के उन गिने चुने नेताओं में होती थी जिन्होंने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। अपने राजनीतिक कैरियर के दौरान वह केंद्र में मंत्री रहे और भारत में समाजवादी विचारधारा को परिपक्व करने में उनकी अहम भूमिका रही।

Gatiman Ad Inside News Ad

यह शरद यादव थे जिन्होंने बिहार में लालू यादव को मधेपुरा में बुरी तरह पटखनी दी थी। शरद यादव की बेबाक बातें उनको अन्य राजनीतिज्ञों से एकदम अलग करती थी। अपने अंतिम समय में गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में शरद यादव ने अंतिम सांसे ली।

Naryana Health Ad

उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा तथा एक बेटी है। ट्विटर पर उनकी बेटी ने बड़े भावुक ढंग से लोगों को यह शेयर किया कि “पापा अब नहीं रहे”।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.