www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु ने राखी पर्व की दी बधाईयाँ

भाई-बहनों के प्रेम के प्रतिक पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।

Ad 1

Positive India:Raipur;3 Aug 2020:
रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों एवं भाई-बहनों, पत्रकारों को बधाई शुभकामना प्रेषित की है तथा उन्होंने इस पर्व को भाई-बहनों के पवित्र प्रेम का प्रतिक कहा है । आज के दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है और अपने भाईयों की लंबी आयु की कामना करती है ।

Gatiman Ad Inside News Ad

यह पर्व समपूर्ण भारत में मनाया जाता है । ये आपसी सौहाद्र मानवीय मूल्यों के समरूपता को प्रदर्शित करने वाला पर्व बताया है। उन्होंने इस शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को एकता एवं भाई-बहनों के प्रतीकात्मक पर्व के मूल अर्थ को अनेकता में एकता वाले शब्द को सार्थक कर देश के विकास मे अपना अमूल्य योगदान देने की बात कही है ।

Naryana Health Ad

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान कोविड संक्रमण काल मे सभी पर्व मात्र औपचरिकता निभाने के समान हो गया है, फिर भी सभी वर्ग समुदाय समाज अपने स्तर पर ऐतिहासिक कालीन पारंपरिक पर्व त्योहार का निर्वहन कर रहा है। हमे भी शासन प्रशासन के दिए दिशा निर्देश का पालन कर अपने एव समाज के हितों की सुरक्षा करना भी जो हमारी अपनी जिम्मेदारी है; एवं सोशल डिस्टेंसिंग मास्क,एवं सेनेटाइजर का उपयोग कर कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने में योगदान कर सकते है।

उन्होंने सभी नागरिक एव अनुयायियों को प्रेम सद्भाव परस्पर, रक्षा बंधन का पर्व एक ऐसी परम्परा है,जो हमें आपस मे जोड़ती है इसलिए आज धूमधाम के साथ मनाते है । यह पर्व सर्व कल्याण के लिए विशेष महत्वपूर्ण है, ऐसी स्थिति में यह पर्व विशेष उपयोगी सिद्ध होगा । उन्होंने भाई-बहनों से रक्षा-बंधन पर्व मनाने की अपील करते हुए खुशी के इस महा पर्व पर बधाई एव शुभकामनाएं दी है

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.