www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

दुआ कीजिए कि इस्राइल पलटवार न करे वरना ग़ाज़ा से कहीं ज़्यादा विनाश ईरान में होगा

-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

Ad 1

Positive India:Rajkamal Goswami:
ईरान ने कहा है कि इस्राइल के विरूद्ध उसका ऑपरेशन पूरा हो गया है । ईरानी मिसाइल और ड्रोन हमलों को अमेरिका ब्रिटेन के जॉर्डन और ईराक़ स्थित सैन्य अड्डों और इस्राइली ऑयरन डोम ने ९९% सफलता के साथ आकाश में ही निष्क्रिय कर दिया । इस तरह मध्यपूर्व के नाटक के ईरान इस्राइल सर्ग का पटाक्षेप हो गया ।

Gatiman Ad Inside News Ad

अमेरिका ने इस्राइल को पलटवार न करने की सलाह दी है । अब यह इस्राइल के ऊपर निर्भर करता है कि वह युद्ध को विस्तार देने का निर्णय लेता है या नहीं । आशा यही है अब यह झंझट फ़ौरी तौर पर ख़त्म हो गया है ।

Naryana Health Ad

१९४८ में इस्राइल के अस्तित्व में आने के बाद से मिस्र, सऊदी अरब, यमन, ईराक़ ,जोर्डन ,सीरिया कई बार इस्राइल पर हमला करके बुरी तरह परास्त हो चुके हैं । १९७४ के यौम कुप्पुर युद्ध के बाद मिस्र पूरी तरह शांत हो गया। उसके ५६००० सैनिक इस्राइल ने बंदी बना लिए, इसलिए उसकी हिम्मत पूरी तरह टूट गई । ज़्यादातर अरब देशों में सुन्नी मुसलमानों का राज है जो यहूदी इस्राइल के सामने समर्पण कर चुके हैं । इन सभी देशों में अमेरिका के सैन्य अड्डे हैं ।

सुन्नी और शिया समुदाय में श्रेष्ठता का पैमाना यही है कि कौन यहूदियों और काफिरों के वर्चस्व को दुनिया से समाप्त कर सकता है । सारी दुनिया में इस्लाम का बोलबाला पैदा करने में कौन ज़्यादा कामयाब है । तो अब इस्राइल के विरूद्ध इस्लामी जिहाद की बागडोर शिया मुल्क ईरान ने सँभाल ली है । यह जिहाद अब तक ईरान अपने प्रॉक्सी संगठन हिज़बुल्ला ,यमनी हूती आदि के माध्यम से चलाता रहा है । हमास यद्यपि सुन्नी है लेकिन ईरान का मोहरा है ।
इस्राइल भी ईरान के दाँवपेंच खूब समझता है । इस्राइल को पता है कि उसकी एक चूक से इस्राइल का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जायेगा । इसलिए वह शत्रु को जब तब जहाँ तहाँ चोट पहुँचाता रहता है ।

इस्लाम कभी यहूदियों के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के साथ नहीं रह सकता । इस्लाम के उद्भव के साथ ही यहूदियों को अरब से उखाड़ दिया गया । पहले मदीना और फिर पूरा अरब यहूदियों से ख़ाली करा लिया गया । पूरी क़ुरान में सबसे ज़्यादा बार यहूदियों के पैग़ंबर मूसा का नाम आया है । यहूदियों को हर तरह से इस्लाम की दावत दी गई । जब वे किसी तरह से राज़ी नहीं हुए तो उन्हें मजबूरन बेदख़ल करना पड़ा । जिस क़ौम ने इस्लाम के पैग़ंबर की बात नहीं मानी भला उसको अरब की पवित्र भूमि में मुसलमान कैसे फलते फूलते हुए देख सकते हैं ।

दुनिया भर के मुसलमान इस्राइल के विनाश के लिए हर जुमा दुआ करते रहते हैं । ज़रा कहीं कोई इस्राइल पर हमला कर दें तो खिल उठते हैं ।

चलिए एक दिन की ही सही ख़ुशियाँ मुबारक हों । दुआ कीजिए कि इस्राइल पलटवार न करे वरना ग़ाज़ा से कहीं ज़्यादा विनाश ईरान में होगा । ईरान हमास के मुक़ाबले ज़्यादा ताकतवर है तो हमले भी अतिविध्वंसक हथियारों से होंगे । यदि ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला हुआ तो परमाणु बम से भी अधिक विनाशकारी होगा । इस्राइल के तरकश में कौन कौन से दिव्यास्त्र हैं इसका पता किसी को नहीं है ।

ॐ शांति: शांति: शांति:

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं )

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.