www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

प्रधानमंत्री मोदी ने 22 नए एम्‍स की दी स्‍वीकृति

Ad 1

Positive India:New Delhi:
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज राज्य सभा मे कहा कि प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत 22 नए एम्‍स के लिए स्‍वीकृति दी गई है। इनमें वर्ष 2017-18 अथवा उसके बाद स्‍वीकृत 10 एम्‍स शामिल हैं। भोपाल, भुवनेश्‍वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और त्रषिकेश में स्‍वीकृत छह एम्‍स कार्यात्‍मक हैं। शेष 16 नए एम्‍स निर्माण के विभिन्‍न चरणों में हैं। इन 16 एम्‍स का राज्‍य–वार स्‍थल, उनकी मंत्रिमंडल स्‍वीकृति की तारीख तथा स्‍वीकृत लागत संलग्‍न है।

Gatiman Ad Inside News Ad

6 कार्यात्‍मक AIIMS के अलावा, रायबरेली, मंगलागिरि, गोरखपुर, भंटिडा, नागपुर और बीबीनगर में 6 एम्‍स में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।

Naryana Health Ad

मंगलागिरि, नागपुर, कल्‍याणी, गोरखपुर, भंटिडा, रायबरेली, देवगढ़, बीबीनगर, गुवाहाटी, बिलासपुर, जम्‍मू और राजकोट में 12 AIIMS में एमबीबीएस कोर्स शुरू हो गए हैं।

AIIMS मंगलागिरि, आंध्र प्रदेश में निर्माण कार्य प्रगति पर है। शुरू में, रेत की अनुपलब्‍धता के कारण निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ था। राज्‍य द्वारा किए जाने वाने कार्यकलापों में भी कुछ विलंब हुआ था, जिसमें जल आपूर्ति प्रबंधन, अत्‍यधिक वर्षा जल निष्‍कासन, परिसर के लिए मुख्‍य संपर्क मार्ग तथा मौजूदा एनडीआरएफ परिसर का स्‍थानांतरण शामिल है। कोविड-19 महामारी से भी कार्य की प्रगति पर प्रभाव पड़ा।

पीएमएसएसवाई के अंतर्गत सभी वर्तमान परियोजनाओं की प्रगति की कार्यनिष्‍पादन एजेंसियो और अन्‍य हितधारकों के साथ नियमित रूप से समीक्षा की गई है ताकि समय-बद्ध तरीके से कार्य समापन सुनिश्चित किया जा सके।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.