www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

किरंदुल में पांच दिवसीय जिला प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

कलिंगा सोशल वेलफेयर के तत्वाधान में पांच दिवसीय जिला प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ।

Ad 1

Positive India:Shahnawaj Khan:
किरंदुल-एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर के तत्वाधान में पांच दिवसीय रात्रिकालिन जिला प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज किरन्दुल के प्रकाश विद्यालय मैदान में किया गया।आपको बता दें ग्रामीण स्तरों के खेल प्रतिभा को बढ़ाने के उद्देश्य से कलिंगा सोशल वेलफेयर द्वारा जिले स्तरीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है। जिसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण की कुल 28 टीमो ने हिस्सा लिया है समय सीमा देखते हुए और डे नाईट दोनो तरफ़ मैच आयोजित किया जायेगा । आज मैच के शुभारंभ मे सभी अतिथियों द्वारा श्रीफल फोड़कर प्रतियोगिता को प्रारम्भ किया गया। इस मैच का आनंद लेने नगर के भारी दर्शकों के बीच प्रारंभ मैच बुरगुम बी बनाम गुमियापाल के मध्य रोमांचक मुकाबला के साथ मैच खेला गया जिसमें बुरगुम बी की टीम विजयी रही। इस दौरान कलिंगा सोशल वेलफेयर संस्था प्रमुख रवि कुमार दुर्गा ने जीते हुए टीम को बधाई दी और सफ़ल टुर्नामेन्ट करवाने के लिए अपने एनजीओ के मेम्बर को संदेश दिया. इस प्रारंभिक मुकाबले मे अतिथि के रूप मे किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय, एनएमडीसी उपमहाप्रबंधक बी के माधव, सिद्धि बाबू, आर्सेलर मित्तल जीएम डॉ तेजप्रकाश, प्रदेश कांग्रेस संयुक्त सचिव राजेन्द्र मृणाल राय, एनजीओ महासचिव किशोर जाल, पत्रकार के सभी साथी, नगर थाना प्रभारी डी के बरवा, नगरपालिका सीएमओ एच आर गोंदें, कांग्रेस नेता तपन दास, सरपंच मीना मण्डावी, पार्षदगण,जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
-किरंदुल से शाहनवाज खान की रिपोर्ट-

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.