www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मैक में ‘‘आई एम द बेस्ट‘’ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Ad 1

Positive India:Raipur:
जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाईटेड के द्वारा युथ के लिए 3 जुलाई को मैक काॅलेज में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा मैक युनाईटेड के प्रेसिडेंट जे.सी. स्पर्श लखीना द्वारा किया गया। जेसी आस्था को जे.सी. रूचिका कापसे द्वारा पढ़ा गया। इस कार्यक्रम में पायलट फैकल्टी (प्रशिक्षक) के रूप में, अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर एवं डायरेक्टर जेसीआई. इंडिया सीनेट बोर्ड, PPP JFS, JCI SEN राजेश अग्रवाल थे। इस ट्रेनिंग सेशन में प्रशिक्षक ने युथ को लीडरशिप के कई गुण सिखाए जिसमें मुख्य रूप से कम्युनिकेशन स्किल, निर्णय क्षमता, इमोशनल इंटेलिजेंस, जिम्मेदारी की भावना, जुनून के साथ काम करना आदि। आई एम द बेस्ट, ट्रेनिंग सेशन अपने आप में ही एक संपूर्ण बेस्ट सेशन था। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में युथ को अपने अंदर छुपे हुए, हुनर को एक्टिविटी के माध्यम से बाहर लाने का मौका मिला। साथ ही साथ उन्हें अपने आप में सर्वश्रेष्ठ कैसे बने, सिखाया गया।

Gatiman Ad Inside News Ad

आज के युवाओं को इस तरह के मार्गदर्शन के द्वारा एक संतुलित जीवन जीने का आधार प्राप्त होता है। जब प्रशिक्षक के तौर पर राजेश अग्रवाल जैसे श्रेष्ठ व्यक्ति मौजूद हो तो, कार्यक्रम की गरिमा और महत्व बहुत ही अधिक बढ़ जाती है। युवा उर्जा के स्त्रोत होते है एवं, सही मार्गदर्शन के आधार पर वे अपने जीवन में लक्ष्य तय कर, उसे प्राप्त कर सही दिशा निर्धारित कर सकते है।

Naryana Health Ad

इस कार्यक्रम को अटेंड करने के बाद युथ में एक अलग ही ऊर्जा दिखाई दी। उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया गया और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया गया। यह कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में सफल हुआ। इस कार्यक्रम में प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में जेसी. किरण ठाकुर थी। धन्यवाद ज्ञापन सेके्रटरी जेसी. प्रेक्षा सोंडागर द्वारा दिया गया।

यह कार्यक्रम कोविड के गाइडलाईन्स को ध्यान में रखते हुए किया गया। कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों को उनकी, प्रतिभा के आधार पर निम्नलिखित अवाॅर्ड प्रदान किया गया।
आई एम द बेस्ट विनर – कृति अग्रवाल।
आई एम द बेस्ट रनर-अप – उमंग जैन।
मोस्ट एक्टिव पार्टिशिपेशन अवार्ड – सुदीप सिंग, रूचि सचान एवं पारूल राजवंशी।
क्वीक स्मार्टनेस – रिषी दीवान एवं रोहित नागवानी।
बेस्ट पार्टिशिपेशन – अंजली वर्मा, आयुष खेतान एवं गोपी राम सोनकर।
युनिक पर्सनाॅलिटी – अब्बास कपासी।
क्रियेटिविटी अवार्ड – युवराज बाजपेयी।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.