www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जैन श्री संघ तथा ट्रू डायग्नोस्टिक ने आयोजित किया निःशुल्क मैडिकल कैंप

100% Free Sugar,BP and Cholesterol tests done by True Diagnostics.

Ad 1
Office Bearers of Jain Shree Sangh, who organised Free Medical Camp.
Positive India:Raipur:
जैन श्री संघ गुढ़ियारी तथा – ट्रू डायग्नोस्टिक ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मारुति भवन गुढ़ियारी में किया।
जैन श्री संघ ने “जियो और जीने दो” के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए तथा अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष में किया।
Gatiman Ad Inside News Ad
Free Pathology Tests by True Diagnostics
इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में ढाई सौ से अधिक लोगों ने अपना निशुल्क मेडिकल चेकअप कराया तथा निशुल्क पैथोलॉजिकल टेस्ट करवाया।

Naryana Health Ad

ट्रू डायग्नोस्टिक, जो यंग आर्म्स फाउंडेशन का चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने वाली एक अहम इकाई है, ने सभी आए हुए लोगों का निशुल्क शुगर ,बीपी, कोलेस्ट्रॉल का टेस्ट किया। ज्ञात हो ट्र डायग्नोस्टिक सप्ताह के सभी दिनों में 50% डिस्काउंट लगभग सभी टेस्ट पर देता है। इसके साथ ही निशुल्क घर पहुंच सेवा की व्यवस्था है जो सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 तक चलती है। मात्र ₹20 में शुगर का टेस्ट घर पहुंच सेवा के साथ किया जाता है। फुल बॉडी टेस्ट मात्र 499/- में किया जाता है, जिसमें 78 तरह के विभिन्न टेस्ट जैसे सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, किडनी प्रोफाइल, लीवर प्रोफाइल, शुगर तथा कंप्लीट यूरिन का एनालिसिस किया जाता है।

इस फ्री मेडिकल कैंप में हेरिटेज हॉस्पिटल तथा शाश्वत अस्पताल के चिकित्सको ने आये हुए मरीजों का निशुल्क चेकअप किया।

जैन श्री संघ के पदाधिकारीयों ने बताया कि यह जन सेवा की ओर गुढ़ियारी इकाई का एक तरह से बढ़ता हुआ कदम है, जिसके जरिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

जैन श्री संघ की तरफ से विकास सेठिया, प्रभात चोपड़ा ,निलेश लूनिया तथा इंद्र सराफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.