www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

खूंखार 26 नक्सलियों का एनकाउंटर महाराष्ट्र में नहीं राजनांदगांव के भीतर हुआ

नक्सलियों के 25 लाख के इनामी डीवीसी मेंबर सुखलाल का शव महाराष्ट्र फोर्स मोहला पहाड़ी के खाई से खींच कर ले गई।

Ad 1

Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:अंबागढ़ चौकी:
अंबागढ़ चौकी मानपुर नक्सल ऑपरेशन के मुख्यालय में दो आबकारी गार्ड के ऊपर पुलिसिया कहर का मामले मे मंगलवार पूरे दिन धरना प्रदर्शन और चक्का जाम का सिलसिला पुलिस के खिलाफ चलता रहा। इसी बीच गढ़चिरौली महाराष्ट्र की फोर्स ने मोहला विकास के परेवाडीह गांव के तीन युवकों के साथ बेदम पिटाई करते हुए पूरे दिन बंधक बनाने के साथ-ही घटना के चौथे दिन बरामद नक्सली कमांडर के शव को पाहड के खाई से बाहर निकलवाने का मामला आज मोहला थाने पहुंचा। पीड़ितों ने महाराष्ट्र फोर्स के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने थाने में लिखित शिकायत दी है।

Naryana Health Ad

उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर शनिवार की सुबह राजनांदगांव महाराष्ट्र बॉर्डर पर महाराष्ट्र की स्पेशल फोर्स ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए खूंखार 26 नक्सलियों को एक साथ ढेर कर दिया इस शौर्य और पराक्रम के बाद घटना के चौथे दिन मंगलवार सुबह 9: बजे के करीब महाराष्ट्र की फोर्स ने घटनास्थल पर फिर दस्तक दिया इसी दौरान मवेशी चरा रहे परेवाडीह गांव के 5 युवकों मे से तीन को जंगल में बेहद यातना देने का मामला आज मोहला थाने पहुंचा है। परेवाडीह के ग्रामीण व पीड़ित महाराष्ट्र फोर्स के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में लिखित शिकायत प्रस्तुत किया है पीड़ितों ने हरिभूमि को बताया कि गांव के पांच आदिवासी युवक मवेशी चराने अपने गांव के जंगल पहाड़ी में गए हुए थे इसी दौरान घटनास्थल का मुआयना करते हुए महाराष्ट्र की फोर्स वहां आ धमकी पांचों युवक को घेरते हुए पहले दो विद्यार्थियों को अलग किया 3 युवाओं को डंडे से बेदम पिटाई करते हुए जंगल में हाथ बांधेते हुए दिन भर बंधक बनाए रखा फोर्स के प्रताड़ना के शिकार हुए तीनों युवकों से घटना के चौथे दिन बरामद नक्सलियों के डीवीसी मेंबर का शव पहाड़ के खाई से बाहर निकलवाया। महाराष्ट्र पुलिस के इस पूरी कार्रवाई में तीनों युवक कराह उठे हैं बेदर्दी से पिटाई के चलते मोहला पुलिस ने पीड़ितों का डाक्टरी मुलाहिजा भी कराया है।

विशेष:
1-यातनाओ के बीच निकालवाया कमांडर का शव:- पीड़ित युवाओं ने मोहला थाने में महाराष्ट्र फोर्स के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की शिकायत करते हुए बताया की एनकाउंटर के चौथे दिन जब वे लोग मवेशी चरा रहे थे उन्हें घेरते हुए पकड़ लिया पहले बेदम पिटाई की सुबह से शाम 6: बजे तक जंगल में हाथ को बांधते हुए बंधक बनाए रखा। इसी दौरान नक्सलियों के 25 लाख के इनामी डीवीसी मेंबर सुखलाल का शव फोर्स ने पहाड़ी के खाई मे फंसा हुआ था जिसे पीड़ित युवकों से निकलवाया गया।

2-गांव के युवाओं को नक्सली सहयोगी समझ के फोर्स ने दी यातना:-
पीड़ित युवक राजेश बोगा पिता अंताराम बोगा, परदेशी तुलावी पिता बैसाखू तुलावी, सुरेश नेताम पिता प्रभुराम नेताम निवासी परेवाडीह थाना मोहला निवासी आदिवासी युवाओं ने बताया कि नक्सली तुमको सामान लेने भेजे हैं बोल कर महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा उनकी पिटाई की गई।

3- 2 विद्यार्थियों को अलग बिठाया:-
मवेशी चरा रहे तीन युवकों के साथ परेवाडीह के 2 छात्र देव कुमार बोगा, अक्षय कुमार को भी महाराष्ट्र पुलिस ने घेरे रखा था तीन युवकों के जहां बेदम पिटाई कर बंधक बनाया गया वही दोनों छात्रों को मवेशी के पास अलग बिठाया गया जिनके साथ मारपीट नहीं हुई।

4-महाराष्ट्र नहीं राजनांदगांव जिले मे हुआ एनकाउंटर:-मारपीट व बंधक बनाए जाने के मामले को लेकर थाने पहुंचे पीड़ित तधा परेवाडीह के ग्रामीणों ने खुलासा करते हुए बताया कि महाराष्ट्र पुलिस के दावों के विपरीत 27 नक्सलियों का एनकाउंटर महाराष्ट्र में नहीं राजनांदगांव जिले के मोहला विकासखंड के गांव हिडकोटोला परेवाडीह के बीच जंगल में हुआ है।

“महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा मारपीट किए जाने का लिखित शिकायत मोहला थाने में आया है। संपूर्ण मामले की जांच की जा रही है।” पुपलेश पात्रे- एडिशनल एसपी, मानपुर।

-मानपुर मोहला से एनीशपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट-

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.