www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को किया गिरफ्तार

-पुरुषोत्तम मिश्रा की कलम से-

Ad 1

Positive India:New Delhi:
अंततः ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आज गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने केजरीवाल को 9 बार संमन भेजे थे, परंतु बदकिस्मती से केजरीवाल ने एक भी सम्मन का जवाब नहीं दिया। जवाब देना तो दूर और उल्टे ईडी से सवाल किया कि आखिर उन्हें यह बताया जाए की समन क्यों भेजे जा रहे हैं?

Gatiman Ad Inside News Ad

ED ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आज हाईकोर्ट में केजरीवाल की पेशी हुई। वहां भी केजरीवाल ने शर्त लगा दी कि वह ईडी के सामने तभी पेश होंगे जब उन्हें कोर्ट से यह आश्वासन मिले कि ईडी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी। उसके जवाब में जब ईडी ने हाई कोर्ट के सामने पूछताछ करने के तथ्य रखें तो हाई कोर्ट ने साफ मना कर दिया कि वह केजरीवाल को किसी भी किस्म की राहत नहीं दे सकती।

Naryana Health Ad

आज पेशी के बाद शाम को ईडी के लगभग एक दर्जन अफसरों ने सर्च वारंट के साथ केजरीवाल के निवास में प्रवेश किया। सर्च तथा पूछताछ के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। आज ही उनका मेडिकल होने के बाद कल कोर्ट में पेश किया जाना है परंतु केजरीवाल के वकील सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच चुके हैं। संभवत आज रात को ही सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल के मामले को सुन सकता है।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वे दिल्ली की सरकार जेल से चलाएंगे या इस्तीफा दे देंगे? किसी भी विचाराधीन कैदी के लिए जेल मैनुअल के अनुसार ना वह फाइल मंगा सकता है, ना किसी फाइल पर दस्तक कर सकता है, ना ही कोई बैठक बुला सकता है।

आम आदमी पार्टी तथा Indi गठबंधन के लिए अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी किसी बुरे सपने से काम नहीं है। जहां तक आम आदमी पार्टी का सवाल है तो आम आदमी पार्टी के चार-चार मंत्री पहले ही जेल में है और पिछले एक वर्ष से जेल में है जिनकी जमानत तक नहीं हो पाई है

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.