www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारत में कोविड-19 की संख्या 67,152 तक पहुंची

कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की दर 31.15 प्रतिशत तक पहुंची।

Ad 1

Positive India:New Delhi;11May 20:
भारत में कोविड-19 की संख्या 67,152 तक पहुंच गई है ।अब तक 20,917 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। इसके साथ ही स्‍वस्‍थ होने की दर 31.15 प्रतिशत तक पहुंच गई है। कल से भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या में 4,213 की वृद्धि दर्ज की गई है।

Gatiman Ad Inside News Ad

विभिन्‍न चिकित्‍सा व्‍यवसायियों के कार्य की सराहना करते हुए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 से निपटने, विशेषकर पिछले 3 महीनों के दौरान चिकित्‍सा व्‍यवसायियों द्वारा प्रदर्शित संयम के लिए देश को उन पर गर्व है। उन्‍होंने एक बार फिर राष्‍ट्र से अपील की कि वे डॉक्‍टरों और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा कर्मियों को कलंकित नहीं करें या निशाना नहीं बनाए, इसकी बजाए जनता की बड़े पैमाने पर सहायता करने की दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई को जारी रखने के लिए डॉक्‍टरों, नर्सों, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा कर्मियों को हमारे सम्‍मान, सहायता और सहयोग की जरूरत है।

Naryana Health Ad

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कोविड-19 हेतु जिला स्‍तरीय सुविधा-आधारित निगरानी के लिए आज शानिर्देश जारी किए। जिन्‍हें

:https://www.mohfw.gov.in/pdf/DistrictlevelFacilitybasedsurveillanceforCOVID19.pdf पर देखा जा सकता है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.