www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कैसे छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी में धर्मांतरण के चक्रव्यूह में फंसा समाज का हर वर्ग?

ईसाई मिशनरियों ने 3000 से अधिक आदिवासी, दलित परिवारों का करवाया धर्मांतरण।

Ad 1

Positive India:अंबागढ़ चौकी-एनिशपुरी गोस्वामी:
अंबागढ़ चौकी से लेकर मानपुर इलाके के आखिरी छोर औधी तक धर्मांतरण के चक्रव्यूह में समाज का हर वर्ग फंसा हुआ है। सालों से चल रहे धर्मांतरण के इस खेल में एक दो नही सैकड़ों की संख्या में अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति ,सामान्य और पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले परिवारों ने अपना धर्म बदलते हुए ईसाई धर्म अपना लिया है इस सनसनीखेज खुलासे के साथ मानपुर के कहगाव में 25 दलित परिवारों के धर्मांतरण को लेकर आज महार समाज का गांव में प्रांतीय बैठक आयोजित की गई है जिसमें धर्म परिवर्तन को लेकर सामाजिक स्तर पर अहम निर्णय लिया जाएगा।

Gatiman Ad Inside News Ad

उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर राजनीतिक सरगर्मी और कोहराम मचा हुआ है इसी बीच धर्म परिवर्तन को लेकर अंबागढ़ चौकी ,मोहला, मानपुर इलाके में बेहद संख्या में अलग-अलग समाज के दायरे में पैदा हुआ परिवार धर्म परिवर्तन कर लिया है। लगातार मिल रही पुष्ट खबरों व तफ्तीश के मुताबिक तीनों विकास खंड मुख्यालय सहित गांवो में निवासरत परिवार अपने मूल धर्म से पृथक होकर ईसाई धर्म अपना लिए हैं। भीतर ही भीतर सालों से चल रहे धर्मांतरण के इस चक्रव्यू में भारी संख्या में आदिवासी व दलित गरीब परिवारो के द्वारा धर्म परिवर्तन कर लेने का चौकाने वाला खुलासा हुए हैं। इधर मानपुर विकासखंड के कहगांव में 25 परिवारों के धर्म परिवर्तन को लेकर आज छत्तीसगढ़ महार समाज के द्वारा कहगांव ग्राम में सुबह 11 बजे प्रांतीय बैठक रखी गई है।

Naryana Health Ad

विशेष:

1)सेक्टर वाइज धर्म परिवर्तन का खेल:-
धर्मांतरण को लेकर जो तथ्य सामने आ रहे हैं उसमें बताया गया कि सेक्टर वाइज पहले अनपढ़ गरीब परिवारों को चुनकर गांव के सुनसान किसी एक घर में हर रविवार को प्रार्थना व बैठक आयोजित की जाती है जिसमें लोगों के मानसिकता को बदलते हुए उनके मूल धर्म से पृथक करते हुए उन्हें बड़ी आसानी से दूसरे धर्म में धर्मांतरण किया जा रहा है।

2)पैसों के दम पर किया जा रहा है मिशनरी के लिए काम:-
धर्मांतरण के षड्यंत्र और चक्रव्यूह को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहद रूप से क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण को वो लोग संचालित कर रहे हैं जो मूल धर्म से पृथक होकर ईसाई मिशनरी के लिए परिवार तलाश कर उनका धर्म परिवर्तन कर लेते हैं जिससे उन्हें अच्छा खासा आमदनी होता है।

3)हजारों की संख्या में लोगों ने किया धर्मांतरण:-“अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर नगर सहित गांव में निवासरत गरीब और बेहद संख्या में दलित और गरीब आदिवासी परिवारों ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है जिनकी संख्या सैकड़ों हजारों में है मामले में त्वरित जांच और कठोर कार्रवाई कि आवश्यकता है”,नम्रता सिंह-समाजसेवी मोहला मानपुर।

4)समाज के हर अंग में घुसपैठ:-धर्मांतरण को लेकर जो चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं उसमें बताया गया कि समाज के हर अंग में धर्मांतरण की घुसपैठ हो गई है बेहद संख्या में जहा अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर विकास खंडों में आदिवासियों का धर्म परिवर्तन हुआ है वहीं सामान्य और पिछड़ा वर्ग के परिवार ने भी अपने धर्म से पृथक होकर ईसाई धर्म अपना लिया है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.