www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

चेम्बर अध्यक्ष बर्लोटा का साहसिक कदम। हुई चुनाव की घोषणा

Ad 1
अध्यक्ष बर्लोटा ने चुनाव करवाने का लिया निर्णय।
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:Raipur;19 Oct 20:
कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेन्द्र बर्लोटा ने साहसिक कदम उठाते हुए अपनी कार्यकारिणी के साथ चेम्बर चुनाव की घोषणा कर दी है । रायपुर में रविवार को हुई चेंबर आफ कॉमर्स की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने इसकी सहमति दे दी। सही ढंग से चुनाव करवाने के लिये बैठक में कार्यकारणी ने शिवराज भंसाली को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त कर दिया है। चुनाव अधिकारी आगे चुनाव की तारीख और चुनाव की प्रक्रिया तय करेंगे।

Naryana Health Ad

चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा के अनुसार चैंबर आफ कामर्स में 17 हजार से अधिक सदस्य हैं। कोरोना वायरस के व्यापक प्रसार को देखते हुए इस बार जिलों में ही मतदान करवाया जाएगा। जिन जिलों में 500 से अधिक सदस्य होंगे, उनका संबंधित जिले में मतदान प्रक्रिया होगी।

चैैबर आफ कामर्स के अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है। सीसीसीआई अध्यक्ष जितेन्द्र बर्लोटा तथा उनकी कार्यकारिणी का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। अध्यक्ष बर्लोटा का ये कार्यकाल चेम्बर एक्सपो 2020 के लिये भी याद किया जायेगा, जिसमे देश की नामी गिरामी कंपनियो के साथ साथ कुछ विदेशी कंपनियो ने भी हिस्सा लिया था।

चेम्बर चुनाव में प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और जिला स्तर पर उपाध्यक्ष और मंत्री का चुनाव होगा।

कोरोना कहर को देखते हुए प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में ही मतदान कराने का सुझाव व्यापारियों ने दिया है। चुनाव व मतदान की तारीखों का ऐलान निर्वाचन अधिकारी करेंगे। चूँकि वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा का कार्यकाल दिसंबर माह में ही समाप्त हो रहा है, इसे देखते हुए दिसंबर से जनवरी माह में ही चुनाव कराने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है।

चैम्बर उपाध्यक्ष राजकुमार राठी ने तय सीमा में जितेन्द्र बरलोटा द्वारा चुनाव कराने की घोषणा करने का स्वागत किया तथा आशा जताते हुए कहा कि व्यापारी हित को लेकर वापस चैम्बर के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण होगा।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.