www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Breaking:आयकर विभाग ने Nirman TMT ग्रुप पर छापा मारा

Income Tax raids on Nirman TMT group companies in Chhattisgarh.

Ad 1

Positive India:Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह सेंट्रल आयकर विभाग की टीम ने बड़े लोहा करोबारी निर्माण TMT ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कोलकाता रीजन से पहुंची आयकर अफसरों की टीम ने निर्माण TMT ग्रुप के घर, दफ्तर और सभी कंसर्न ऑफिस में पहुंच कर उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है।

Gatiman Ad Inside News Ad

आयकर टीम ने फरिश्ता काम्पलेक्स में स्थित कंपनी का ऑफिस, वालफोर्ट सिटी, मारुति फेरस प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा, घनकुन स्टील प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा, एचएसआर री रोलर प्राईवेट लिमिटेड उरला, नूतन इस्पात प्राईवेट लिमिटेड खरोरा प्लांट, हनुमान इस्पात प्राईवेट लिमिटेड, Romanesque सहित दर्जनों ठिकानों में जांच शुरू कर दी है। Nirman TMT ग्रुप का एक प्लांट रायगढ़ में भी स्थित है । Nirman TMT ग्रुप के रायपुर के अलावा अन्य शहारों में स्थित सभी ठिकानों पर आयकर विभाग के पहुंचने की खबर है। फिलहाल अफसर अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है। देर शाम तक पूरी जानकारी सामने आने की संभावना है। साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक आईटी की यह कार्यवाही तीन चार दिन तक चलेगी।

Naryana Health Ad

मारुति फेरस प्राईवेट लिमिटेड सिलतरा NIRMAN TMT ग्रुप की फलैगशिप कम्पनी है जिसे 2005 मे Naval Kishore Khetan, Rajesh Tola and Ashok Choudhary द्वारा स्थापित किया गया।

2007 में HSR- Re-Rollers Pvt Ltd को खरीद लिया गया।
2010 में निर्माण टीएमटी की फलैगशिप कम्पनी Maruti Ferrous Pvt Ltd ने Ghankun Steel Pvt Ltd को खरीद लिया।
2015 में MFPL ने Ghankun Steel Pvt Ltd में 9.5 MW की कैपिसिटी का Power Plant शुरू कर दिया।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.