www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

उफ्फ! हिन्दूओं की आस्था श्रद्धा के साथ ऐसा बर्बर बलात्कार!!

Ad 1

Positive India:Satish Chandra Mishra:
अली अब्बास ज़फर ने देश के सूचना प्रसारण मंत्रालय को हृदय से धन्यवाद दे दिया है, जानिए क्यों…
हिन्दूओं की आस्था श्रद्धा के साथ बर्बर बलात्कार करने वाली वेबसीरिज तांडव 16 जनवरी को रिलीज हुई और आज भी पूरी धूमधाम से OTT प्लेटफार्म AMAZON पर चल रही है। कल रात “तांडव” के निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने देश के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा उसे दिए गए समर्थन सहयोग और मार्गदर्शन के लिए देश के सूचना प्रसारण मंत्रालय को बाकायदा ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से हृदय से धन्यवाद दिया है।
जिन हिन्दूओं की आस्था के साथ अली अब्बास ज़फर ने अपने पूरे गैंग के साथ सामूहिक बलात्कार किया है, उन हिन्दूओं से उसने Sorry बोल दिया है। उसने वेब सीरीज में कुछ बदलाव करने के अपने फैसले की सूचना भी दी है। यानि वेबसिरीज रोकी या हटायी नहीं है। उसमें बदलाव भी किये जाएंगे, अभी किए नहीं है। वेबसीरिज रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। बदलाव करने में सम्भवतः 5-10 दिन और लगेंगे। इतने दिनों में अली अब्बास जफर और Amazon भरपूर कमाई कर चुका होगा। फिर किसी बदलाव या प्रतिबंध से भी उसका कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए तब तक हिन्दूओं की आस्था श्रद्धा के साथ बर्बर बलात्कार निर्बाध चलता रहेगा। देश का सूचना प्रसारण मंत्रालय तब तक धृतराष्ट्र की तरह अंधा बनकर कुम्भकर्ण की तरह सोता रहेगा। उसके अंधेपन और ना टूटने वाली बहुत गहरी नींद से मिल रहे निर्णायक समर्थन सहयोग और मार्गदर्शन के लिए ही उसे अली अब्बास जफ़र ने हृदय से धन्यवाद दिया है।
ध्यान रहे कि अली अब्बास ज़फर ने माफी भी तब मांगी है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कठोर रूख अपनाया है।
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-एफबी(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.