www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

पीलिया उन्मूलन अभियान के लिये कमिश्नर रजत बंसल ने कमर कसी।

Ad 1

 

Gatiman Ad Inside News Ad
Commissioner Rajat Bansal motivating Anganwadi for पीलिया उन्मूलन अभियान
Naryana Health Ad

पीलिया का सबसे बड़ा बचाव है इसके बारे मे जागरुक होना तथा लोगो मे जागरुकता फैलाना ताकि इस बीमारी के लक्षण को तुरन्त पहचान कर इसका समुचित इलाज किया जा सके। इसी कड़ी मे आज रायपुर स्मार्ट सिटी के एम डी एवं निगम कमिश्नर रजत बंसल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा उनके सुपरवाईसर की ट्रेनिंग के माध्यम से उन्हे मोटीवेट किया कि कैसे सभी मिल कर पीलिया उन्मूलन अभियान के तहत पीलिया को रायपुर से भगा सकते है। उनके प्रेरक उद्बोधन ने
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मे सफुर्ती का संचार कर दिया। सभी ने एक स्वर मे यह प्रण ले लिया कि वे मिल कर पीलिया को रायपुर से भगा देंगे। इसी प्रोग्राम मे यह भी बताया गया कि साफ-सफाई का ध्यान कैसे रख सकते है। पानी उबाल कर पीना इस रोग से बचने का बेहतर उपाय है। बासी खाना, गुपचुप, गन्ने का रस तथा सड़े गले फलों से दूर रहना पीलिया से बचाव मे बेहद कारगर है। बचाव के साथ साथ चिकित्सीय परामर्श अत्यन्त आवश्यक है। रजत बंसल ने यह नारा देते हुये आंगनबाड़ी कार्यकर्तायो को प्रेरित किया” पीलिया को भगाना है, रायपुर को स्वस्थ्य बनाना है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.