www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जैन युवा मोर्चा बनाया गोल्डनबुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ad 1

Yuva Jain Morcha Gets Golden Book of World Records
Positive India: Raipur- जैन युवा मोर्चा अपने धार्मिक सेवा, सद्भावना एवं सहयोग में एक कदम आगे बढ़ते हुए शिक्षा मित्र के अंर्तगत स्कूल में 120 अंधत्व बच्चो को जिनकी आँखों की रोशनी ईश्वर ने प्रदान नही की उनके जीवन में कठिनाईयों को दूर करने के लिए अपने आप मे एक अनोखा प्रयास की कार्यक्रम के दौरान नेशनल मोटिवेशनल प्रखर वक्ता ने स्वयं* “अपनी आंखों में काली पट्टी बांध कर 31 मिनट 30 सेकेंड रिकार्ड कायम किया” *हमने इस तरह ब्लॉन्ड बच्चो की आंशिक जीवन चर्या में शामिल होकर अंधत्व से घिरे बच्चो को अपनी जिंदगी के प्रति उत्साहित करने के लिए नए नए सार्थक कदम बढ़ाना बताया ,जिससे ये अंधत्व से ग्रषित बच्चे भी अपनी उत्कृष्ट सोच, विचारों से समृद्ध ,सशक्त, समाज का निर्माण करने में हमारे सहायोगी बने तभी ये युवा पीढी नए वातावरण अनुभव ले सके और स्वयं के विकास के साथ-साथ समाज के भी विकास में अपना योगदान दे सके।
– आयोजित कार्यक्रम ” नेशनल एशोशियन फ़ॉर द ब्लाइंड रायपुर ब्रांच में हुआ था जिसमे गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड सवांददाता श्री मति सोनल राजेश शर्मा व श्रीमति शिल्पा नाहर (मोटिवेशनल स्पीकर) की उपस्थिति मे निर्धारित मापदंडो को पूर्ण किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप आज जैन युवा मोर्चा संस्था का नाम भी गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड शमिल होने की औपचारिक घोषणा व प्रमाण पत्र दिया व पूरी संस्था को बधाई दी
– इस अनोखे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकेश चन्द्रकान्त जैन (अध्यक्ष) राजेन्द्र पारख(महामन्त्री) ,मयूर बैद (कोशाध्यक्ष), कार्यक्रम सयोंजक – नीलेश साँखला, नरेश जैन ,अशोक साँखला,तुषार चोपडा, जितेंद्र सेठिया, विनोद साँखला ,राजीव जैन,जितेंद लोढा , महावीर कोचर , राकेश बाफना, विनय भंसाली, जिनेश गोलछा,जय साँखला, अनिल जैन उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ने की ।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.