www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मुर्गी को बचाने तेंदुए से भीड़ गई बुजुर्ग आदिवासी महिला

4 घंटे की रेस्क्यू के बाद फॉरेस्ट अमले ने शावक को पकड़ा

Ad 1

Leopard  that attacked, rescued and freed in Rajnandgaon
Positive India:अंबागढचौकी:एनिसपुरीगोस्वामी:
अंबागढ़ चौकी मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम हिडकोटोला में बुधवार रात तेंदुए का जोडा जंगल छोड शिकार करने आबदी मे पहुंच गया ।गांव के एक आदिवासी परिवार के घर में मुर्गे , मुर्गी के शिकार को लेकर आ धमके तेदुएं जोड़े की धमक से ग्रामीणों में जहां दहशत व्याप्त है वही एक आदिवासी बुजुर्ग महिला के दिलेरी ने सबको हैरान कर रखा है। बुधवार रात तेंदुए के जोड़े ने हिडकोटोला गांव में धमक दी उस वक्त घर में बुजुर्ग महिला अकेली थी तेंदुए को अपने पाले हुए मुर्गे मुर्गी का शिकार करते देख महिला तेंदुए जोड़ों से भिड़ गई डंडे से पीट-पीटकर मादा तेंदुए को भगाने में तो वह सफल हो गई परंतु मां के साथ आया शावक घर के कमरे में दुबक गया। जिसे घंटों रेस्क्यू के बाद अंबागढ़ चौकी फॉरेस्ट अमले ने गुरुवार दोपहर को मशक्कत के बीच पिंजरे में कैद किया।

Gatiman Ad Inside News Ad

उल्लेखनीय है कि चारों और जंगल से घिरे ग्राम हिडकोटोला में बुधवार रात 8:00 बजे के लगभग मादा तेंदुआ व शावक शिकार करने अकालूराम गोड के घर पहुंचे उस वक्त 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांति बाई घर पर मौजूद थी अपने पालतू मुर्गा मुर्गी को शिकार होते देख महिला हाथ में डंडा लेकर तेंदुए जोड़ों से भिड़ गई महिला के आक्रमकता को देखकर मादा तेंदुआ वहां से भाग निकली परंतु शावक घर के कमरे में दुबक गया पूरी रात शावक उस घर के कमरे में छुपा रहा सुबह ग्रामीणों ने अंबागढ चौकी फॉरेस्ट अमले को सूचना दी अंबागढ़ चौकी रेंज अफसर पितांबर सिंह नायक के नेतृत्व में पिजरा लेकर फॉरेस्ट दस्ता पुलिस फोर्स के साथ ग्राम हिडकोटोला पहुंचा ।घर मे घुसे तेदुएं की खबर सुनकर कई गांव के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में वहां इकट्ठे हो गए दोपहर 1:00 बजे काफी जद्दोजहद के बाद तेदुए को पिजरा मे कैद किया गया ।

Naryana Health Ad

विस्तृत जानकारी:
1 फॉरेस्ट विभाग के अनुसार रेस्क्यू कर पकड़े गए लगभग डेढ़ साल के शावक को अंबागढ़ चौकी के आवागढ़ पहाड़ी के घनघोर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया ।
2 बुजुर्ग महिला ने दिखाई दिलेरी- तेंदुआ और अन्य जंगलीजानवर हिडकोटोला गांव के कई ग्रामीणों के पालतू जानवरों को अब तक शिकार बना चुके हैं, परंतु बुजुर्ग महिला ने अपने पालतू मुर्गा मुर्गी को बचाने अपनी जान जोखिम में डालकर तेंदुए से भिड़ गई जिसके दिलेरी का बखान घटनास्थल पर हो रही।

3 तेंदुए के रेस्क्यू में इनकी भूमिका रही सहरानीय- तेंदुए के पकड़ के लिए जोखिम भरे इस ऑपरेशन में एस आई श्याम ठावरे की पुलिस टीम के साथ साथ डिप्टी रेंजर जीवनलाल भोंडेकर श्याम जी मिश्रा बीट गार्ड मेघनाथ निषाद तोरणलाल ठाकुर, सुरेश यादव धनेश्वरी साहू हेमचंद देशलहरे, महेंद्र बघेल पुरुषोत्तम सिंह राजपूत जीवन लाल परिहार राजेश महिलांगे की भूमिका सहराहनीय रही।

4 बिना किसी अप्रिय घटना के तेंदुए के शावक को पिंजरे में कैद कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। पितांबर सिंह नायक रेंज अफसर अंबागढ़ चौकी

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.