www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राहुल को बचाने में भारतीय सेना के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया रायपुर स्मार्ट सिटी और नगर निगम की टीम ने

Ad 1

Positive India:Janjgir:
जांजगीर जिले के पिपरीद गांव के बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय राहुल साहू को बचाने संचालित रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी संसाधनों व हाईटेक तकनीक का बेहतर उपयोग किया गया ।जांजगीर जिला प्रशासन की अगुवाई में 100 घंटे से भी अधिक चले देश के सबसे बड़े ऑपरेशन में भारतीय सेना, एन.डी.आर.एफ, एस.डी.आर.एफ., लोक निर्माण, एस.ई.सी.एल., रेल्वे सहित रायपुर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. की टीम ने कड़ी मेहनत की और राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई।

Gatiman Ad Inside News Ad

पिछले 10 जून को बोरवेल में राहुल की फंसे होने की सूचना मिलते ही रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. और नगर निगम की टीम भी अलर्ट मोड पर थी ।11 जून को रायपुर से एक स्पेशल टीम पिपरीद रवाना की गयी ।इस 10 सदस्यीय टीम में ऐसे टीम लीडर और श्रमिकों को जिम्मेदारी दी गई, जो खनन कार्य में ख़ासे एक्सपर्ट थे। इस दिन ही एस.डी.डी., रॉक ब्रेकर जैसी हाईटेक मशीनें साइट से वापस बुलाकर इस टीम के साथ ही रवाना की गई थी।

Naryana Health Ad

यह टीम न केवल पथरीली चट्टान को तोड़ने में आगे रही बल्कि विषम परिस्थितियों में लगातार पांच दिनों तक काम करते हुए सुरंग तैयार कर मासूम राहुल को बाहर लाने में महत्वपूर्ण बड़ी भूमिका निभाई। यह वहीं दल था, जिसने छोटे सुरंग में घुसकर अपने जान की परवाह न करते हुए उल्टे लटककर राहुल को बाहर निकालने का कार्य किया। ऑपरेशन के कामयाबी के बाद भारतीय सेना और जांजगीर जिला प्रशासन ने इस पूरी टीम को शाबासी दी।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.