www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सक्षम योजना का मिला लाभ : मोटर मैकेनिक बनकर सुनीता बनी स्वाबलंबी

प्रतिमाह कमा रही दस हजार रूपये

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया :दंतेवाड़ा, 7 दिसम्बर 2020
माननीय मुख्यमंत्री जी, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ महिला कोष के अंतर्गत संचालित महत्वाकांक्षी योजना ‘‘सक्षम योजना‘‘ का मुख्य उद्देश प्रदेश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं अथवा जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है अथवा 35 से 45 आयु वर्ग की अविवाहित अथवा कानूनी तौर पर तालाकशुदा महिलायें अथवा ग्राम पंचायत या सामाजिक संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर परित्यकता महिलायें जो कि संकट ग्रस्त परिस्थितियों में जीवन यापन कर रही है। उन्हें स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने हेतु ऋण प्रदायकर आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर तथा सामाजिक रुप से सम्मानजनक, स्वावलम्बी व समृद्य जीवन के अवसर उपलब्ध कराना है। इस योजना में 6-50 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर रुपये 100000-00 (एक लाख रुपये मात्र) तक का ऋण 5 वर्गों के लिये आसान किस्तों हेतु स्वीकृत किया जाता है।
श्रीमती सुनिता कश्यप पति श्री जयमन कश्यप निवासी कतियारास जिला दंतेवाडा जो कि गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवनयापन कर रही हैं अपने आप को स्वावलम्बि बनाने के उद्देश्य से श्रीमती उषा सिंह, पर्यवेक्षक से संपर्क हुआ। श्रीमती उषा सिंह ने उन्हें शासन की सक्षम योजना की जानकारी दि और उनका आवेदन भरकर जिला कार्यालय भेजा गया जिसे जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रथमिकता देते हुये रु- 80000 (अस्सी हजार रुपये) मोटर मेकेनिक की दुकान खोलने हेतु ऋण स्वीकृत किया। जिसके माध्यम से श्रीमती सुनिता कश्यप ने कतियारास चौक, दंतेवाडा में मोटर मैकेनिक (जे-के-ऑटो सर्विस सेंटर) की दुकान खोलकर रु- 10000 (दस हजार रुपये) प्रतिमाह कमा रही हैं। और समाज मे स्वालम्बी बनकर सम्मानजनक जीवनयापन कर रही है। श्रीमती सुनिता इस मदद के लिये महिला एवं बाल विकास एवं छत्तीसगढ शासन को धन्यवाद दिया है और अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह योजना जरुवतमंद महिला के लिये वरदान है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.