निगम द्वारा सरोना कचरा डंपिंग ग्राउंड का स्थानांतरण 15 जून को
अंतिम चरण में है सकरी ट्रेंचिंग ग्राउंड का काम
Positive India:रायपुर। नगर निगम द्वारा सरोना में संचालित कचरा डंपिंग ग्राउंड आगामी 15 जून से सकरी में शिफ्ट होगा। ज्ञात हो कि माननीय उच्च न्यायालय ने पहले इस संबंध में नगर निगम को निर्देशित किया था कि 1जून से सरोना में कचरा न डाला जाए। इस निर्देश के परिपालन में नगर निगम ने माननीय न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर 15 जून तक के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे न्यायालय ने सुनवाई हेतु स्वीकार कर लिया है।
सरोना वासियों ने 1जून की तिथि से ही इसे स्थानांतरित किए जाने की मांग करते हुए आज सफाई वाहनों की आवाजाही को कुछ देर के लिए रोक दिया था। विधायक विकास उपाध्याय की मौजूदगी में स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी हरेंद्र साहू,जोन कमिश्नर प्रवीण गहलोत , जोन के कार्यपालन अभियंता राकेश गुप्ता के साथ क्षेत्रवासियों की विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा में निगम अधिकारियों ने अवगत कराया कि स्थानांतरण हेतु निर्धारित सकरी का ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कार्य युद्धस्तर पर जारी है और कार्य अब अंतिम चरण में है।कुछ तकनीकी जरूरतों को 15जून तक पूरा करने समय देने माननीय न्यायालय के समक्ष नगर निगम ने आवेदन भी प्रस्तुत किया है,जिसे न्यायालय ने ग्राहृय किया है।नगर निगम अधिकारियों ने यह भी अवगत कराया कि 15 दिन तकनीकी औपचारिकताओं को पूरा करने में लगेंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण के समस्त नियमों का परिपालन हो सके ।इसके अलावा बरसात में पानी रिसाव से भू जल में प्रदूषित तत्व न जाएं ,नगर निगम द्वारा इसका भी ध्यान रख जा रहा है।नगर निगम स्वयं इस हेतु त्वरित कार्रवाई कर रहा है,ऐसे में 15 जून तक की निर्धारित समय सीमा का पालन किया जाना उचित होगा।
विधायक उपाध्याय की पहल पर स्थानीय लोगों ने इस संबंध में सहयोग हेतु आश्वस्त किया है। चर्चा में सालिक सिंह ठाकुर,मनहरण साहू, आनंद चोपकर,सुशील सचदेवा,शंकर विश्वकर्मा शामिल हुए।