www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जांजगीर-चांपा : कांसा, किरीत और चांपा वार्ड नंबर 23 के चिन्हांकित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया:जांजगीर-चांपा; 06 जुलाई 2020

Gatiman Ad Inside News Ad

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने भारत सरकार के गृह एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ शासन के जारी मार्गदर्शन के परिपालन में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर तहसील डभरा के ग्राम कांसा (अल्फोंसा पब्लिक स्कूल भवन), तहसील नवागढ़ के ग्राम किरीत (शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला) और नगर पालिका चांपा कें वार्ड नंबर 23 (सुमन लॉज) के क्वारेंटीन सेंटर के समीप चिन्हांकित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। चांपा के वार्ड नंबर 23 में दो व्यक्ति, ग्राम किरीत मंे एक और ग्राम कांसा में चार व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार कंटेंनमेंट जोन में अति आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कंटेंनमेंट जोन के निवासी बिना अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। वाहनों के आवागमन पर भी पूर्ण का प्रतिबंध लगाया गया है। अति आवश्यक होने पर पृथक से आदेश प्रसारित किया जाएगा। घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य निगरानी, सैंपल की जांच आदि की व्यवस्था की जाएगी। कानून पुलिस व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने के लिए आवश्यक पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंटेनमेंट क्षेत्र में केवल एक प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था हेतु पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के एसओपी अनुसार पीपीई कीट, मास्क उपलब्ध करवाने, घरो का एक्टिव सर्विलांस, मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जिम्मेदारी सीएमएचओ को दी गयी है। कंटेनमेंट क्षेत्र में सेनेटाइज के लिए ग्राम कांसा के लिए डभरा जनपद सीईओ, चांपा के लिए चांपा नगर पालिका सीएमओ और ग्राम किरीत के लिए नवगढ़ नगर पंचायत के सीएमओ को जिम्मेदारी दी गयी है।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.