www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

इसरो की बड़ी कामयाबी -पीएसएलवी – 45 ने एमिसेट सेट तथा 28 कस्टमर सेटेलाइट को कक्षा में स्थापित किया

PSLV-45 Places Emisat in Sun Synchronise Polar Orbit

Ad 1

Positive India: इसरो ने कामयाबी की एक बड़ी इबारत लिख दी है।आज सुबह भारत के पीएसएलवी -45 ने एमिसेट तथा 28 कस्टमर सैटेलाइट को कक्षा में सफलता पूर्वक स्थापित कर दिया है ।पीएसएलवी-45 ने सन सिंक्रोनाइज पोलर ऑर्बिट में एमिसेट को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। इतना ही नहीं पीएसएलवी-45 ने 28 कस्टमर सेटेलाइट को भी कक्षा में स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है यह भारत की बहुत बड़ी सफलता है। अंतरिक्ष विज्ञान में भारत लगातार सफलता के नए आयाम गढ़्ता आ रहा है। अभी हाल ही में इसरो तथा डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने लियो सैटेलाइट को मार गिराया था। लीयो सेटेलाइट को मार गिराने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया जिसके पास एंटी सैटेलाईट वैपन सिस्टम है।सिर्फ इतना ही नहीं सेटेलाइट मार गिराने वाला भारत स्पेस सुपरपावर की श्रेणी में शामिल हो गया।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.