www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

चीन का बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमा आर्थिक गलियारा परियोजना छोड़ने से इनकार

Ad 1

Positive India:बीजिंग:
चीन ने सोमवार को इस बात से इनकार किया कि उसने बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमा (बीसीआईएम) आर्थिक गलियारा को अपने अरबों डालर के क्षेत्र और सड़क पहल(बीआरआई) से हटा दिया है। ऐसी रिपोर्ट थी कि भारत और चीन के बीच चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा को लेकर मतभेद के कारण बीसीआईएम परियोजना में कम प्रगति को देखते हुए चीन ने बीआरआई से इसे हटा दिया है।बीसीआईएम 2013 में शुरू बीआरआई का हिस्सा रहा है। अप्रैल में दूसरे क्षेत्र एवं सड़क मंच की बैठक दौरान 35 गलियारों की सूची में इसका नाम नहीं था।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, बीसीआईएम को नहीं छोड़ा गया है। यह इस पहल का हिस्सा बना हुआ है.चीन का बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमा आर्थिक गलियारा परियोजना छोड़ने से इनकार।
साभार: पी टी आई-भाषा

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.