www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Breaking: भारत ने स्वदेशी तकनीक से नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर “स्वस्थ वायु” बनाया

सीएसआईआर-एनएएल ने विकसित किया “स्वस्थ वायु” नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर। उत्पादन शुरु।

Ad 1

Positive India:New Delhi;6 Jan 21:
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरी (एनएएल) के वैज्ञानिकों ने कोविड महामारी की शुरुआत में वेंटिलेटरों की कमी से निबटने और कोरोना के मरीजों के उपचार के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनने के लिए चिकित्सा पेशेवरों के साथ मिलकर स्वदेशी तकनीक से डिजाइन किया गया नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर “स्वस्थ वायु” बनाया था। इस वेंटिलेटर में कुछ अतरिक्त विशेषताएं भी शामिल की गई हैं। उपयोगिता और प्रदर्शन के आधार पर इन वेंटिलेटरों का आंकलन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा विभाग निदेशालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया। मूल्यांकन के बाद विशेषज्ञ समिति इस नतीजे पर पहुंची की इन का वेंटिलेटरों का इस्तेमाल ऐसे कोविड मरीजों के उपचार के लिए किया जा सकता है जिन्हें 35 प्रतिशत तक बाहरी माध्यम से आक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है।

Gatiman Ad Inside News Ad

“स्वस्थ वायु”वेंटिलेटर सीएसआईआर और एनएएल की ओर से मिलकर तैयार की गई एक माइक्रोकंट्रोलर आधारित क्लोज लूप एडॉप्टिव कंट्रोल प्रणाली है। जिसमें एचईपीए फिल्टर के साथ एक बॉयोकंपैटिबल 3डी प्रिंटेड काप्लर पहले से ही लगा होता है। एचईपीए फिल्टर एक ऐसा फिल्टर है जिसमें वायु कणों को साफ करने की अद्भुद क्षमता होती है। इस वेंटिलेटर में सीपीएपी और बाई टाइम्ड और आटो मोड जैसी विशेषताएं हैं। इसे आसानी से बाहरी ऑक्सीजन कंसंटेटर से जोड़ा जा सकता है। इसमें इनवेसिव वेंटिलेशन की आवश्यकता नहीं होती है।

Naryana Health Ad

एनएबीएल की मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में इन वेंटिलेटरों के कड़े परीक्षण किए गए ताकि बिजली से सुरक्षा,बॉयोकंपैटिबिलिटी और प्रदर्शन के लिहाज से यह पूरी तरह से तय मानकों पर खरेउतर सकें। बेंगलुरू के कमान अस्पताल और मैसूर के मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान में 50 कोविड मरीजों पर “स्वस्थ वायु” का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा। वेंटिलेटर के क्लीनिकल परीक्षण के नतीजों ने यह प्रमाणित किया कि कोविड के मरीजों के उपचार में इनका इस्तेमाल संतोषजनक और प्रभावी है। स्वस्थ वायु सीएसआईआर और एनएएल के वैज्ञानिकों तथा सीएसआईआर-एनएएल स्वास्थ्य केन्द्र, बेंगलुरु के कमान अस्पताल और मैसूर के मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान के समर्पित प्रयासों का परिणाम है।

सीएसआईआर-एनएएल ने छह निजी कंपनियों को “स्वस्थ वायु” तकनीक के वाणिज्यिक इस्तेमाल की इजाजत दी है। ये सभी कंपनियां एमएसएमई श्रेणी की हैं। इनमें से एक कंपनी ने अपनी उत्पादन इकाई स्थापित भी कर ली है जहां सप्ताह में 300 स्वास्थ वायु वेंटिलेटरों का उत्पादन किया जासकेगा।सीएसआईआर-एनएएल को हाल ही में दिल्ली सरकार से 1200 “स्वस्थ वायु” वेंटिलेटरों की आपूर्ति का ठेका मिला है। इन वेंटिलेटरों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में लगाने और चलाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही देश अब नॉन इनवेसिटव वेंटिलेटरों की तकनीक के मामले में आत्मनिर्भर हो गया है। यह सरकार की आत्मनिर्भर भारत की सोच की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.