www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

वन विभाग की सघन छापामार कार्रवाई

तीन लाख रूपए से अधिक मूल्य के बीजा लकड़ी के लट्ठे जब्त

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया रायपुर 24 अक्टूबर 2020

Gatiman Ad Inside News Ad

वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा राज्य के वनों की सुरक्षा और वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस कड़ी में बस्तर वनमण्डल के माचकोट वनों से हो रही बीजा वृक्षों की तस्करी पर वन विभाग के अमले द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। विगत दिवस बुधवार 21 अक्टूबर की रात बड़ी संख्या में उड़ीसा से आये तस्कर समूह के लोगो द्वारा बीजा लकड़ी के गोलों की तस्करी की सूचना मिलने पर, माचकोट रेंज के वनकर्मियों द्वारा मौके पर घेराबंदी कर आवश्यक कार्रवाई की गई। वनमण्डलाधिकारी बस्तर सुश्री स्टायलो मण्डावी के निर्देशानुसार गठित विभागीय टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई में दर्जनभर से ज्यादा बीजा लकड़ी के लट्ठे जब्त किए गए। जिनकी कीमत 3 लाख रूपए से अधिक अनुमानित है।
गौरतलब है कि वहां माचकोट के जंगल में शुरूआती कार्रवाई के दौरान वनकर्मियों की कम संख्या के कारण तस्कर उन पर हावी थे, इसके मद्देनजर तत्काल उनकी सहायता के लिए बस्तर वनमण्डल से माचकोट रेंज में विभागीय अमले को और सहायता के लिए भेजा गया। इस कार्यवाही में एक तस्कर को पकड़ने मे वन अमला सफल रहा, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। रेंजर विनय चक्रवर्ती द्वारा बताया गया कि तस्करों द्वारा तस्करी के लिए विशेष डिजाइन की सायकल प्रयोग में लाई जा रही है। जिसमें लकड़ी के मोटे लट्ठे को आसानी से लोड किया जा सकता है।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.