www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बल्गारिया में योग एलाइंज में हिस्सा लेंगे दुर्ग के तीन युवा, मुख्यमंत्री ने दी शाबासी

भारतीय दल में हुआ कुमारी दामिनी, धीरेंद्र वर्मा और ढालेश्वर साहू का चयन

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: दुर्ग;
बल्गारिया में आयोजित चौथे वर्ल्ड योगा एलियांज में भारतीय टीम में दुर्ग जिले के तीन युवाओं का चयन किया गया है। भारतीय दल में शामिल कुमारी दामिनी, धीरेंद्र वर्मा एवं ढालेंद्र साहू ने गुरूवार को अपने योग प्रशिक्षक संतोष आनंद राजपूत के साथ मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें शाबासी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य कर रही संस्था स्वावलंबी योग अकादमी के संचालक राजपूत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 28 जून से 30 जून तक बल्गारिया की राजधानी सोफिया में आयोजित की गई है। इसके लिए योगा यूथ आचार्य क्लब बंगलूरू ने देश भर से योग प्रतियोगिताओं में खासा दखल रखने वाले अभ्यर्थियों के प्रोफाइल आमंत्रित किए थे। इसमें से उन्हें दुर्ग से दामिनी, धीरेंद्र और ढालेंद्र का प्रोफाइल अच्छा लगा और फिर टेस्ट के बाद भारतीय टीम के लिए इनका चयन किया गया। बल्गारिया में आयोजित प्रतियोगिता में अभ्यर्थी अपने यौगिक हुनर का प्रदर्शन करेंगे और सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाला युवा पुरस्कृत किए जाएंगे। इसे गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह टाइमिंग पर आधारित क्रिया होगी, मसलन यदि कोई योगी शीर्षासन की मुद्रा में है तो वो कितनी देर तक इस पर परफार्म कर सकेगा। दल के प्रमुख राजेश आचार्य ने बताया कि जिले के तीनों अभ्यर्थी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। तीनों ही प्रतियोगियों ने पांच राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तथा एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। दामिनी ने बताया कि बल्गारिया जाना बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे योग के अपने हुनर की वजह से यह मौका मिला। मुख्यमंत्री ने मुझे शाबासी देते हुए कहा कि लड़कियों को बढ़ता हुआ देखता हूँ तो बहुत खुशी होती है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.