www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

18 से 44 आयु वर्ग के 11 हजार से अधिक हितग्राहियों ने लिया वैक्सीन का पहला डोज

वैक्सीनेशन हेतु सीजी टीका पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा, जिले में हेल्प डेस्क भी प्रारंभ टीकाकरण अभियान में जिले में अब तक 1 लाख 34 हजार से अधिक वैक्सीनेशन संपन्न

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया;कोरिया ;17 मई 2021

Gatiman Ad Inside News Ad

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, जिसका परिणाम है कि जिले के युवा टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। 2 मई से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में कोरिया जिले में 15 मई 2021 तक की स्थिति में 18-44 आयु वर्ग के कुल 11 हजार 659 हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है। कोरिया जिले में अब तक पहले एवं दूसरे डोज सहित कुल 1 लाख 34 हजार 104 वैक्सीनेशन संपन्न किया गया है। जिसमें हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग एवं 18-44 आयु वर्ग के हितग्राहियों द्वारा टीकाकरण शामिल है।
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी 2021 को प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर वर्ग के टीकाकरण के साथ इस महाभियान की शुरूआत हुई। जिसमें 7 हजार 388 कर्मियों ने पहला डोज तथा इन्हीं में से 5 हजार 629 स्वास्थ्य कर्मी दूसरा डोज ले चुके हैं। फ्रंट लाइन वर्कर वर्ग में 3 हजार 848 हितग्राही पहला डोज तथा 2 हजार 866 हितग्राही दूसरा डोज ले चुके हैं। इसी तरह 45-59 वर्ष एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 92 हजार 711 हितग्राहियों ने पहला डोज एवं 10 हजार से अधिक हितग्राहियों ने दूसरा डोज लिया हैं। इस प्रकार कुल 1 लाख 15 हजार 606 हितग्राहियों ने पहला डोज एवं 18 हजार 498 हितग्राहियों ने दूसरा डोज लिया है।

Naryana Health Ad

18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन में सुविधा हेतु सीजी टीका पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगातार जिला प्रशासन द्वारा मुनादी कराते हुए लोगों को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही लोगों में टीके को लेकर फैली भ्रांतियों को भी दूर कर टीकाकरण एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों को पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इसी क्रम में जिले के सभी ग्राम पंचायत, जनपद मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों में पंजीयन के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गई है। जिन लोगों के पास मोबाइल अथवा नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे पंजीयन के लिए इन हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की इस अभिनव पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए न तो लम्बी लाइनें लगानी पड़ेगी, न ही समय गंवाना पड़ेगा।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.