“बापू की कुटिया” पर चोरो का धावा?
रायपुर मे बनी पहली “बापू की कुटिया” पर चोरो ने धावा बोल दिया। कमिश्नर रजत बंसल के निर्देश पर ज़ोन कमिश्नर ने थाने मे चोरी की कोशिश बाबत एफआईआर दर्ज करवा दी है।
सिर्फ 5 महीने पहले ही कलेक्टर गार्डन मे रायपुर के प्रथम “बापू की कुटिया” का लोकार्पण मुख्यमन्त्री डॉक्टर रमन सिंह ने किया। शहर भर मे ऐसी 50 “बापू की कुटिया” बन रही है। बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने तथा क़ुआलिटी टाईम को बिताने के लिये ही इस कुटिया का निर्माण किया गया है।
सरकार की पहल अच्छी है परन्तु असमाजिक तत्वों का जमावड़ा इस कुटिया के बाहर लगा रह्ता है। गार्डन मे लाईट की समुचित व्यवस्था नही होने से असमाजिक तत्व और शराबी भरपूर फायदा उठाते है। यही पर कलेक्टर ऑफ़िस है, पुलिस के आला अधिकारियो के ऑफ़िस, न्यायालय; और तो और कुछ मीटर की दूरी पर गवर्नर आवास है, फिर भी पुलिस सोई रह्ती है और असमाजिक तत्वों की बल्ले बल्ले रह्ती है।
“बापू की कुटिया” मे रेगुलर आने वाले बुजुर्गो ने बताया कि ठेकेदार द्वारा किये गये घटिया निर्माण की वजह से पहली ही बरसात मे फाल्स सीलिंग भरभरा कर गिर गयी। बहरहाल सच पुलिस की जाँच मे ही सामने आयेगा।